भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सूडान में फँसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए आपरेशन कावेरी की सफलता पर हर भारतीय को गर्व है।
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी के संबंध में मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक की। उन्होंने समस्त मतदान केंद्रों में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। राजन ने शैडो एरिया के संबंध में मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रतिनिधियों को 15 दिन के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने और जिन मतदान केंद्रों पर नेटवर्क नहीं रहता है, उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए है।
भोपाल। आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने विश्व बैंक सहायतित भैरूंदा, महेश्वर, शहडोल, शाजापुर और छिंदवाड़ा सीवरेज परियोजना एवं बुरहानपुर और सेवढ़ा जल-प्रदाय परियोजना की समीक्षा की। श्री यादव ने संविदाकार और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के शेष कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जायें। निकाय के कायाकल्प वाले मार्गों पर 15 मई से पहले लाइन बिछाने और हाइड्रोटेस्टिंग के कार्य पूर्ण करें।
भोपाल। प्रदेश में आयुष सेवाओं के विस्तार के लिये आयुष विभाग द्वारा अधोसंरचना के विकास एवं विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य में 25 जिला आयुष कार्यालयों के नवीन भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही 58 आयुष औषधालयों के नवीन भवनों के निर्माण कार्य को भी पूरा किया गया है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने कहा कि दिव्यांगों को रियायत यात्रा पास मिलने से सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक दिव्यांगों को दिलाये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। राज्य मंत्री कावरे मंगलवार को बालाघाट में शिविर को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में मध्यप्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 628 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धेय स्व. बलराज मधोक की पुण्य-तिथि पर मुख्यमंत्री निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। स्व. बलराज मधोक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक रहे हैं।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि इंदौर की कान्ह एवं सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में 511 करोड़ 15 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है।
भोपाल। बड़वानी विधानसभा में रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आआरडीएसएस) से विदयुत अधो-संरचना के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण एवं विदुयत हानियों में कमी लाने के लिए दो चरणों में कार्यों को स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्रथम चरण में 17 करोड़ 61 लाख तथा द्वितीय चरण में 14 करोड़ 69 लाख के कार्य होंगे।
भोपाल। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने की नई तकनीक (सेक्स्ड सीमन) की नई दर निर्धारित की है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सेक्स सॉरटेड सीमन की दर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों के लिए 400 रूपये प्रति स्ट्रा तथा सामान्य एवं अन्य पिछडा वर्ग के पशुपालकों के लिए 450 रूपये प्रति स्ट्रा निर्धारित की गई थी।